ये बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का ही असर है…नेताओं को पाठशाला में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की सलाह क्या मिली.. कांग्रेस पर हमलों की बारिश कर दी.. बीजेपी ने टेक्नोलॉजी को बड़ा हथियार बना लिया… भूपेश बघेल समेत पूरी कांग्रेस को लपेटे में ले लिया.. खड़गे की जनसभा को ढोंग बताते हुए लिखा कि…खड़गे यहां वसूली करने आए थे.. तो वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ATM सरकार का मुखिया कहा… और तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सभी घोटाले गिना डाले…ये बीजेपी के मैनपाट शिविर का ही असर है.. जो कांग्रेस पर डिजिटल वार पहले से और ज्यादा हो गए हैं..