MP Kisan News: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ी पहल करते हुए ‘किसान समझौता योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 35 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और 84 करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ किया जाएगा। यह योजना कृषि क्षेत्र को आर्थिक मजबूती देने और किसानों को ऋण के बोझ से राहत दिलाने के उद्देश्य से लागू की गई है।
क्या है ‘समझौता योजना’?
‘समझौता योजना’ मध्य प्रदेश सरकार की एक नई पहल है जिसके तहत किसानों को उनके बकाया कृषि लोन पर राहत दी जा रही है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जिनके ऊपर सालों से बैंक लोन और ब्याज का दबाव था।
- लाभार्थियों की संख्या- 35 लाख से अधिक किसान
- माफ की गई राशि: ₹84 करोड़
- लाभ: बकाया लोन पर ब्याज माफी, भुगतान में छूट, और सरल किश्त योजना
यह भी पढ़ें- MP News: युवाओं के लिए खुशखबरी, बिजली विभाग में 49 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
सरकार द्वारा इस योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। किसान अपने बैंक खाते, भूमि रिकॉर्ड और आधार कार्ड के जरिए पात्रता की पुष्टि कर योजना से जुड़ सकते हैं।
- लाभ पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी CSC सेंटर पर आवेदन कर सकते हैं।
- योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका लोन राज्य सहकारी बैंक या जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से लिया गया है।
- आवेदन की प्रोसेस सरल और बिना किसी बिचौलिए के रखी गई है।
कब तक मिलेगा लाभ?
राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ महीनों में सभी पात्र किसानों तक लाभ पहुंचाया जाएगा। वहीं, सरकार की कोशिश है कि फसल सीजन शुरू होने से पहले अधिकतर किसानों के कर्ज का समाधान हो जाए।
यह भी पढ़ें- Mohan Yadav Cabinet Decisions: किसानों के लिए समझौता योजना को मंजूरी, बिजली कंपनियों में 49 हजार से ज्यादा पद मंजूर