हाइलाइट्स
- बुंदेलखंड में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
- वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, 35 घाट डूबे
- यूपी के 41 जिलों में वज्रपात की आशंका जताई गई
UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां हर दिन बदलती नजर आ रही है। मंगलवार को जहां राज्य के पूर्वांचल और पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा, वहीं बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में मानसून खासा सक्रिय नजर आया।
बुंदेलखंड में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार 9 जुलाई को बुंदेलखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के 41 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में हुई जोरदार बारिश
मंगलवार को मुरादाबाद में सर्वाधिक 122 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बरेली में 70 मिमी, ललितपुर में 66 मिमी, रामपुर में 43.6 मिमी और झांसी में 39 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पूर्वी यूपी में मानसून कमजोर
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मानसूनी ट्रफ लाइन भटिंडा से रोहतक, कानपुर होते हुए मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। इसी कारण एमपी से सटे बुंदेलखंड, विंध्य और पश्चिमी-तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाके में बादल तो हैं, लेकिन बारिश मामूली ही हो रही है। यहां के लोगों को सिर्फ बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ रहा है।
यहां बिजली-चमक की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।
गंगा का जलस्तर बढ़ा
वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते अब गंगा का जलस्तर 63.36 मीटर पहुंच चुका है। अनुमान है कि यह हर घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ रहा है। वहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का स्थान बदला गया। इसी के साथ प्रयागराज में भी गंगा का स्तर बढ़ा है जिससे वहां बाढ़ का खतरा बनते हुए दिख रहा है।
अब तक गंगा के जलस्तर मे लगातार चढ़ाव की वजह से 35 घाटों का संपर्क टूट चुका है। दूसरी ओर मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह स्थल भी बदलना पड़ा।
2 cm प्रतिघंटे बढ़ रहा जलस्तर
मंगलवार की सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 63.13 मीटर दर्ज किया गया था। लेकिन सुबह नौ बजे से गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी होने लगी। जिससे रात 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.36 मीटर पहुंच गया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
PM Yasasvi Yojana 2025: 9वीं-PG तक के छात्रों के लिए खुशखबरी!1.25 लाख की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन
केंद्र सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े (Economic Backward), ओबीसी (Other Backward Class) और डीएनटी वर्गों (Denotified Nomadic Tribes) के मेधावी छात्रों के लिए पीएम यशस्वी योजना (PM YASASVI) योजना ले कर आई है। इस योजना में 9 क्लास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक छात्रों को शिक्षा के हर स्तर पर आर्थिक सहायता मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें