Latest Updates: 9 जुलाई बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
देशभर में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल
9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है। ये बंद 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर बुलाया है। इसमें बैंक, बीमा, डाक, कोयला खदान, हाइवे और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टरों के 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस प्रदर्शन को भारत बंद नाम दिया गया है। ट्रेड यूनियनों का कहना है कि सरकार की नीतियां कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाली और मजदूरों के खिलाफ हैं। ग्रामीण भारत से किसान और मजदूर भी इस बंद में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 9 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग करेंगे। ये बैठक सुबह 11 बजे से होगी। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हो सकते हैं।
सीएम योगी का अयोध्या दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ 9 जुलाई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे। रामपुर हलवारा गांव, त्रिवेणी वन फॉरेस्ट सिटी में सीएम योगी एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पौध रोपण। इसके बाद वे जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के ट्रेनिंग कैंप का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) और शिव प्रकाश सांसदों और विधायकों को संगठनात्मक मजबूती और पंच प्रण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ सकते हैं।
भारत-इंग्लैंड विमेंस चौथा टी-20
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेलेगी। भारत टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम चौथे टी20 को जीत लेती है तो वो इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ इतिहास रच देगी। ये भारतीय महिलाओं की इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत होगी।