Clothes Drying Tips: बारिश का मौसम जहां ठंडक और ताजगी लाता है, वहीं कपड़े धोने और सुखाने की समस्या भी साथ लाता है। बादल होने के कारण धूप नहीं निकलती है। लगातार बारिश होने की वजह से वातावरण में नमी रहती है जिससे गीले कपड़े सुखाना एक मुश्किल काम बन जाता है। ऐसे में अगर आप भी रोजाना कपड़ों की सीलन और बदबू से परेशान रहते हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यहां हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे आसान और असरदार तरीके, जिनसे आप बिना धूप के भी अपने गीले कपड़े मिनटों में सुखा सकते हैं। इन घरेलू ट्रिक्स को अपनाकर न केवल समय की बचत होगी बल्कि कपड़ों में से आने वाली दुर्गंध भी दूर हो जाएगी।
1. प्रेस (Iron) करके सुखाएं कपड़े
अगर आपके पास धूप नहीं है तो प्रेस एक बेहतरीन विकल्प है। पहले कपड़ों को अच्छी तरह निचोड़ लें। फिर कुछ देर उन्हें हवा में टांग दें ताकि अतिरिक्त नमी निकल जाए। इसके बाद हल्के प्रेस करें। भाप के रूप में पानी उड़ जाएगा और कपड़े मिनटों में सूख जाएंगे। वॉशिंग मशीन के ड्रायर के बाद भी प्रेस करने से बेहतरीन नतीजे मिलते हैं।
2. माइक्रोवेव ओवन का करें इस्तेमाल
आपको जानकर हैरानी होगी कि ओवन सिर्फ खाना बनाने के ही नहीं, बल्कि छोटे कपड़ों को सुखाने के काम भी आता है। अंडरवियर, रूमाल, मौजे जैसे छोटे कपड़ों को अच्छे से निचोड़ें। बेकिंग शीट पर रखें और ओवन में कुछ सेकंड के लिए रखें। ध्यान रखें कि ओवरहीटिंग से बचें, वरना कपड़े जल सकते हैं।
3. हेयर ड्रायर है मददगार
हेयर ड्रायर से भी आप गीले कपड़े जल्दी सुखा सकते हैं। इसके लिए आप कपड़ों को फैला लें और हेयर ड्रायर को हीट मोड पर ऑन करें।ड्रायर की गर्म हवा कपड़ों में से नमी को बाहर निकाल देगी। यह तरीका खासतौर पर छोटे कपड़ों के लिए बेहद उपयोगी है।
इन तरीकों से न सिर्फ कपड़े तेजी से सूखते हैं, बल्कि उनमें सीलन की बदबू भी नहीं आती और कपड़े ताजगी से भर जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Fix Jammed Door: बारिश में घर की खिड़की-दरवाजे हो गए हैं टाइट, अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं लगेगी फिर जंग