Chhattisgarh (CG) CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की अगली कैबिनेट बैठक 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बार कैबिनेट की टेबल पर कई राज्यहित से जुड़े बड़े फैसले (key state decisions) लिए जा सकते हैं।
आर्थिक और प्रशासनिक सुधारों पर मुहर संभव
बैठक (CG Cabinet Meeting) में आर्थिक विकास (economic development), प्रशासनिक बदलाव (administrative reforms) और सामाजिक योजनाओं (social welfare schemes) से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि कुछ नई सरकारी योजनाएं (new government schemes) भी सामने आ सकती हैं, वहीं पिछली सरकार की नीतियों की समीक्षा पर भी चर्चा हो सकती है।
पिछली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए थे अहम निर्णय
गौरतलब है कि 30 जून 2025 को भी कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें रोजगार, कृषि और शिक्षा सहित कई अहम मामलों पर फैसले लिए गए थे। अब 11 जुलाई को फिर से जनता को नई घोषणाओं (policy announcements) और विकास योजनाओं (development projects) की उम्मीद है।
आम जनता और विभागीय अधिकारी दोनों ही इस बैठक (CG Cabinet Meeting) से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। छत्तीसगढ़ की दिशा तय करने वाली यह बैठक सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अगर बैठक में प्रभावी फैसले होते हैं, तो राज्य की विकास यात्रा को नई रफ्तार मिल सकती है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।