हाइलाइट्स
-
कलेक्टर ने पिछले हफ्ते किया था स्कूल का निरीक्षण
-
प्रभारी प्राचार्य गैरहाजिर, सहायक शिक्षक नशे में थे !
-
दोनों ने नोटिस का भी नहीं दिया था जवाब
Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर में कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य समेत दो सहायक शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामघाट का है। बताते हैं कलेक्टर के निरीक्षण में दोनों शिक्षक बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले थे।
कलेक्टर को मिली थीं स्कूल में कई गड़बड़ियां
पिछले हफ्ते गुरुवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामघाट का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कक्षा 4 और 5 के छात्र-छात्राओं से चर्चा कर स्कूल के संचालन, समय और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक (प्राचार्य) मोहन अग्रवाल गैरहाजिर मिले, जबकि सहायक शिक्षक पंकज सिंह देर से पहुंचे और उनके व्यवहार में नशे की आशंका पाई गई।
मिड डे मील व्यवस्था भी अव्यवस्थित मिली थी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जीआर को स्कूल में मध्याह्न भोजन ( मिड डे मील) वितरण की व्यवस्था भी अव्यवस्थित मिली थी। स्कूल में पाठ्यपुस्तकों का वितरण नहीं हुआ था और छात्रों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया।
नोटिस का जवाब नहीं देने पर हुआ एक्शन
इन सभी लापरवाही के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन अग्रवाल और सहायक शिक्षक पंकज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दोनों ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
MP Police Suspended News: भोपाल में SI-ASI समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई
MP Police Suspended News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एसआई और एएसआई समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों ने ट्रांसफर आदेश का उल्लंघन किया था और किसी ने भी ट्रांसफर वाली जगह पर ज्वॉइन नहीं किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…