MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश से हर जगह पानी ही पानी है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। सोमवार, 7 जुलाई को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, मंगलवार को 7 जिलों में बाढ़ का खतरा है। यहां मौसम विभाग ने अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के चलते नर्मदापुरम में जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।
जबलपुर में बरगी डैम के 13 गेट खोले
बारिश ने नदी तलाब लबालब होने लगे हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 13 गेट और बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। टीकमगढ़ जिले में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 5 गेट और खोल दिए गए हैं। मंगलवार सुबह 7 गेट खोले थे। इस हिसाब से अब तक 12 गेट खोले दिए गए। वहीं दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट खोले गए हैं।
राजधानी में लगा कई जगह जाम
सोमवार को भोपाल में पूरे दिन रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इस कारण शाम को शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या स्थिति बन गई। एमपी नगर थाने से नर्मदापुरम रोड तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को बहुत परेशानी हुई। इसके साथ ही राजधानी के करीब हर चौराहे पर जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कॉलोनी की रोड का सहारा लेना पड़ा। कई जगह को रॉन्ग साइड से होकर गुजरना पड़ा।
मंदसौर के डैम में दो युवक डूबे
सोमवार को मंदसौर के गांधीसागर डैम में राजस्थान के दो युवकों के शव पाए गए। वे कोटा से पिकनिक मनाने के लिए गरोठ के भानपुरा आए थे। डिंडौरी के मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में धमनी-कुसेरा रोड बारिश के कारण खराब हो गई। यह सड़क तीन साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। सड़क के टूटने से इस मार्ग पर भारी वाहनों का चलना बंद कर दिया गया है।
आज इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया में भी भारी बारिश की संभावना है। भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
जानें, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
8 जुलाई: नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया में भी भारी बारिश की संभावना है।
9 जुलाई: सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम और बैतूल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, जबलपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज और सिंगरौली में भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Indore-Raipur IndiGo Flight: रायपुर जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक झटके लगने से यात्रियों में दहशत
10 जुलाई: दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, देवास, खंडवा, हरदा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
11 जुलाई: श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है।
MP Police Transfer: पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, 75 इंस्पेक्टर-स्टेनो और 10 EOW अधिकारी इधर से उधर
MP Police Transfer List 2025: मध्य प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में अफसरों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस संबध में मंगलवार ( 7 जुलाई 2025) देर रात पुलिस आर्डर निकाला गया। इनमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर के अफसरों को नए जिलों या इकाइयों में पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल में 75 इंस्पेक्टर और स्टेनो के अलावा ईओडब्ल्यू के 10 अधिकारी भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…