Latest Updates: 8 जुलाई मंगलवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार (6 जुलाई) को ब्राजील पहुंच गए। वे 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे। करीब 6 दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राजील की ये पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री राजधानी ब्रासीलिया की यात्रा करेंगे, जहां वे राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य सहित आपसी हित के क्षेत्रों में सामरिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
अशोकनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन
अशोकनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुंगावली थाने में दर्ज FIR के खिलाफ 8 जुलाई को कांग्रेस का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम पहले पछाड़ी खेड़ा पर विमानों के चबूतरा क्षेत्र में प्रस्तावित था। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद जगह बदलकर पुरानी कृषि उपज मंडी में किया जाएगा। प्रदर्शन में 10 से 12 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहेंगे।
CG में सुकमा में लगेंगे सरकारी योजनाओं के कैंप
छत्तीसगढ़ में सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नियद नेल्ला नार में सरकारी योजनाओं के शिविर लगेंगे। ये शिविर 8 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाए जाएंगे।