Chhattisgarh Mainpat BJP Training Camp: सोमवार से छत्तीसगढ़ के मैनपाट स्थित तिब्बजी कैंप-1 में बीजेपी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के सभी सांसद, मंत्री और विधायकों को कड़ी नसीहत दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आमजन के साथ अपना शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पार्टी को किसी भी निर्वाचन क्षेत्र या विभाग से भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि नेता मीडिया में अनावश्यक बयानबाजी से बचें और पार्टी की छवि को प्राथमिकता दें।
आधे घंटे एयरपोर्ट पर रुके नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने के बाद मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मौसम खराब होने और भारी बारिश के चलते करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर रुके। मौसम में सुधार होते ही वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे।
MP, MLA, मंत्री के मोबाइल बाहर
बीजेपी की इस शिविर को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों से शिविर स्थल के बाहर ही मोबाइल फोन जमा करा लिए गए हैं और किसी को भी अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
12 सत्र में विभाजित प्रशिक्षण शिविर
पूरा प्रशिक्षण शिविर 12 सत्रों में विभाजित किया है, जिसमें पहले दिन दो सत्र आयोजित हुए। दूसरे दिन छह सत्र होंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षण देंगे। समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश मौजूद रहेंगे।
हर आने-जाने वाली की विशेष जांच
सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, शिविर स्थल सहित पूरे मार्ग पर तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी, थाना प्रभारियों सहित कुल 800 जवानों की तैनाती की गई है। मैनपाट मार्ग में कई सुरक्षा चेकपोस्ट भी लगाए गए हैं, जहां आने-जाने वालों की विशेष जांच की जा रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
Raipur News: नीतीश और TDP मोदी की दो टांग, खरगे ने कहा- किसी ने भी पैर खींचा तो गिर जाएगी सरकार
Raipur Congress Kisan Jawan Samvidhan Sabha 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसान जवान संविधान सभा का आयोजन किया गया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…