रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर
हाइलाइट्स
- बंद कमरे से मिले 22 लाख के पुराने नोट
- DM के निर्देश पर खुला बंद कमरा
- 11 साल पहले हो चुकी है मौत
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में तैनात रहे एसीएमओ के कमरे से 22 लाख 48 हजार पांच सौ पांच रुपए की नगदी बरामद हुई है । जिस एसीएमओ के कमरे से पैसा बरामद हुआ है उनकी तकरीबन ग्यारह साल पहले मौत हो चुकी है । एसीएमओ के सरकारी आवास से नगदी बरामद हुई है । एसीएमओ के जिस कमरे से नगदी मिला है उसी कमरे में बिस्तर पर ग्यारह साल पहले एसीएमओ बीएन तिवारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था ।
सरकारी आवास से नगदी बरामद
मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले एसीएमओ ब्रह्मणारायण तिवारी 28 अगस्त 2007 को स्थांतरित हो कर अंबेडकरनगर आए थे । एसीएमओ बीएन तिवारी को मीरानपुर सीएचसी के सरकारी आवास में कमरा मिला था और वो अकेले ही वहीं रहते थे। 29 जनवरी 2014 की सुबह को अचानक खबर आई कि एसीएमओ बीएन तिवारी घर से बाहर नहीं निकले ।
बिस्तर से 22 लाख से अधिक के पुराने नोट मिले
प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जब घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो डॉ बीएन तिवारी का शव बेड पर पड़ा था । जिसके बाद से ही इस आवास को सील कर दिया गया था । डीएम अनुपम शुक्ला के निर्देश पर इस आवास की मरम्मत कराने के लिए ताला तोड़ा गया तो बिस्तर से 22 लाख से अधिक के पुराने नोट मिले । इसमें एक हजार और पांच सौ के नोट शामिल हैं । सीएमओ संजय कुमार शैवाल ने बताया कि पैसा को टेजरी में जमा करा दिया गया हैं। इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हैं।
आवास की मरम्मत कराने के लिए ताला तोड़ा
प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जब घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो डॉ बीएन तिवारी का शव बेड पर पड़ा था । जिसके बाद से ही इस आवास को सील कर दिया गया था । डीएम अनुपम शुक्ला के निर्देश पर इस आवास की मरम्मत कराने के लिए ताला तोड़ा गया तो बिस्तर से 22 लाख से अधिक के पुराने नोट मिले । इसमें एक हजार और पांच सौ के नोट शामिल हैं । सीएमओ संजय कुमार शैवाल ने बताया कि पैसा को टेजरी में जमा करा दिया गया हैं। इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हैं।
Up Schools Merger: स्कूलों के मर्जर पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का आदेश, प्राथमिक स्कूलों का विलय वैध,सरकार को राहत
Up Schools Merger: उत्तर प्रदेश सरकार को प्राथमिक स्कूलों के विलय मामले में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच से बड़ी राहत मिली है। न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने प्राथमिक स्कूलों के विलय पर रोक की मांग वाली दोनों याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने कहा कि यह नीतिगत निर्णय है और इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है। इस आदेश के बाद राज्य सरकार समेत बच्चे और शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें