हाइलाइट्स
- भूमि अधिग्रहण पर अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना
- आस्था को व्यापार बना रही भाजपा सरकार: अखिलेश
- कांवड़ियों की उपेक्षा पर सरकार को घेरा सपा प्रमुख ने
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 7 जुलाई को राजधानी लखनऊ के सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने भूमि अधिग्रहण, जल प्रदूषण, मुआवजे की अनदेखी, और धार्मिक आस्था से जुड़े विषयों पर सरकार को आड़े हाथों लिया।
जहां देखो वहां कब्जा
अखिलेश ने कहा कि “भाजपाई जहां देखो, जमीन कब्जा करने पहुंच जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अयोध्या और गोरखपुर में विकास के नाम पर लोगों के घर उजाड़ दिए, लेकिन उन्हें सही तरीके से मुआवजा नहीं दिया गया। गोरखपुर में विरासत गलियारा और अयोध्या में कॉरिडोर निर्माण के दौरान आम लोगों के हितों की अनदेखी हुई।
“आस्था को बना दिया व्यापार”
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने आस्था को व्यापार का जरिया बना लिया है। गलियों और विरासत को खत्म कर भव्य कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमें जोड़ते हैं, लेकिन ये सरकार लोगों की खुशियां भी छीन रही है।
अवैध कब्जों और जल प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया
अखिलेश यादव ने प्रदेश में पार्कों, तालाबों और ट्रस्टों पर अवैध कब्जों का मुद्दा उठाया और कहा कि भाजपा शासन में अवैध कामों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं, और अब नालों की गंदगी सीधे नदियों में जा रही है, जिससे पर्यावरणीय संकट गहरा रहा है।
नोएडा की आय पर कसा तंज
सपा अध्यक्ष ने सरकार के आंकड़ों पर चुटकी लेते हुए कहा, “हमें बताया जा रहा है कि नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय जापान से अधिक हो गई है।” उन्होंने इसे हास्यास्पद बताते हुए सरकार की आंकड़ों की बाजीगरी पर सवाल उठाए।
आम महोत्सव में मची भगदड़ पर भी तंज
शिल्पग्राम में आयोजित आम महोत्सव के दौरान हुई भगदड़ पर भी अखिलेश ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यदि इस भगदड़ में किसी की जान चली जाती, तो सरकार की लापरवाही की बड़ी खबर बनती। उन्होंने कहा कि “यह सरकार किसी भी कार्यक्रम को ठीक से मैनेज नहीं कर सकती।”
कांवड़ियों को लेकर सरकार पर निशाना
अखिलेश ने योगी सरकार को कांवड़ यात्रा को लेकर घेरा और सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आस्था के नाम पर भाजपा सिर्फ वोट लेती है, लेकिन पिछले 9 वर्षों में कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया गया।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र गोरखपुर के लिए सात हजार करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे तो बनवा दिया, लेकिन कांवड़ियों के लिए एक हजार करोड़ का कॉरिडोर तक नहीं बनवा पाए।
DM Divya Mittal viral video: IAS दिव्या मित्तल की मंत्री, सांसद और विधायकों को चेतावनी,कहा- ट्रांसफर के लिए न डालें दबाव
देवरिया जिले की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एक बार फिर अपने स्पष्ट और निडर रवैये के चलते चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में आयोजित जिला योजना समिति (दिशा) की बैठक के दौरान उन्होंने खुले मंच से जनप्रतिनिधियों को दो टूक संदेश दिया कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह अधिकारियों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर दबाव बनाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें