हाइलाइट्स
-
शहडोल में मोहर्रम लंगर के दौरान युवक की हत्या
-
रतलाम में झंडा जलाने के विरोध में शहर बंद
-
उज्जैन, शाजापुर और राजगढ़ में भी विवाद
MP Muharram Violence: मध्यप्रदेश में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल, हंगामा, मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। शहडोल में मोहर्रम लंगर के दौरान विवाद हो गया। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं शाजापुर में जुलूस के बीच दो गुट झगड़ पड़े और राजगढ़ में भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। उधर, रतलाम के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान झंडा जलाने का आरोप लगा है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार, 7 जुलाई को बंद रखा है। पांचवीं घटना उज्जैन से सामने आई है। जहां जुलूस में शामिल लोगों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। सभी जगह पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर कंट्रोल करने का प्रयास किया।
शहडोल में युवक को चाकुओं से गोदा, मौत
शहडोल में मोहर्रम लंगर के दौरान लोगों झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
शाजापुर में मोहर्रम जुलूस में विवाद
शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।
राजगढ़ में भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़
राजगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस और लोगों में धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद नाराज लोगों की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
रतलाम में झंडा जलाने के विरोध में शहर बंद
रतलाम में बवाल का एक अलग मामला सामने आया है। यहां मोहर्रम जुलूस शामिल लोगों पर झंडा जलाने का आरोप लगा है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और शहर बंद रखा। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ये भी पढ़ें: MP Promotion Rules Controversy: मप्र HC ने नए DPC नियमों पर स्टे, सपाक्स की याचिका के बाद प्रमोशन में आरक्षण पर रोक
उज्जैन में बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
इसी तरह उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने बंद रास्ते पर लगे बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया और हालात काबू में किए।
9 जुलाई को केंद्रीय कर्मियों की हड़ताल: न्यूनतम सैलरी 26 हजार-पुरानी पेंशन की मांग, बंद रहेंगे बैंक-पोस्ट ऑफिस और कार्यालय
MP Employees Protest: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई को देशभर में आम हड़ताल का ऐलान किया गया है। इस दौरान मध्यप्रदेश में भी अधिकांश केंद्रीय कार्यालय में हड़ताल का असर रहेगा। इसमें बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, आयकर, बीएसएनएल, कोयला, रक्षा, आशा, आंगनवाड़ी समेत कई क्षेत्रों के कर्मचारी शामिल रहेंगे। इस दौरान कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…