Raipur Police Transfer: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Police Transfer News) में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (SSP Dr. Lal Umed Singh) ने रविवार को 10 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर (Police Transfer Order Raipur) का आदेश जारी किया। इनमें 2 सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector Transfer Raipur) और 8 सहायक उप निरीक्षक (ASI Transfer Raipur) शामिल हैं।
सब-इंस्पेक्टर चेतन दुबे और सुनीता कंवर को मिला नया दायित्व
संशोधित आदेश के तहत एसआई चेतन दुबे को थाना आरंग (Arang Police Station) भेजा गया है जबकि एसआई सुनीता कंवर को डीसीबी (District Crime Branch – DCB Raipur) में पदस्थ किया गया है। यह ट्रांसफर रायपुर पुलिस के हालिया प्रशासनिक पुनर्गठन का हिस्सा है, जिससे विभागीय कार्य प्रणाली को और अधिक कुशल बनाया जा सके।
8 ASI को मिली नई तैनाती, महिला थाना और पुलिस लाइन में बदलाव
रविवार को जिन 8 एएसआई (Assistant Sub Inspector) के ट्रांसफर आदेश जारी हुए हैं, उनमें कई को महत्वपूर्ण थानों में भेजा गया है। ASI बंशीधर बरिहा को खरोरा थाना (Khairaura Thana) से विधानसभा थाना (Vidhansabha Thana) में स्थानांतरित किया गया है। वहीं ASI गिरीश कुमार पांडे को कोतवाली से हटाकर महिला थाना (Mahila Thana Raipur) भेजा गया है, जहां महिलाओं से जुड़े अपराधों की जांच में उनका अनुभव काम आएगा।
ये पुलिसकर्मी हुए ट्रांसफर, देखें प्रमुख बदलाव
ASI विजय नेताम को कोतवाली से माना थाना (Mana Thana), कन्हैया लाल जांगड़े को सरस्वती नगर से राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar Thana), रमेश यादव को बंजारी चौकी से पुलिस लाइन (Police Line Raipur), संतोष लाल साहू को सिविल लाइन से मुजगहन थाना (Mujgahan Thana) भेजा गया है। यह फेरबदल पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता (Efficiency in Policing) को सुधारने के उद्देश्य से किया गया है।
ये भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी
संशोधन आदेश के बाद सामने आया पूरा ट्रांसफर लिस्ट
यह ट्रांसफर आदेश ऐसे समय आया है जब हाल ही में तीन थाना प्रभारियों (TI Transfer Raipur) का भी तबादला किया गया था। अब 8 एएसआई और 2 सब-इंस्पेक्टर के नए आदेशों के साथ, रायपुर पुलिस में आंतरिक समायोजन को अंतिम रूप दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर.. रायपुर समेत कई जिलों में 7 जुलाई को रेड अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।