TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के हरे-भरे मैनपाट (Mainpat) में भाजपा (BJP) विधायकों और सांसदों की तीन दिन की ‘मास्टरक्लास’ शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक हिस्सा लेंगे। इसे लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि जो लोग जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, उन्हें अब पार्टी ट्रेनिंग दे रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मंत्रियों और सांसदों को ही ट्रेनिंग की जरूरत है तो आम जनता क्या उम्मीद रखेगी? सिंहदेव के मुताबिक भाजपा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हस्तक्षेप लगातार बढ़ता जा रहा है, जो पार्टी के लिए आने वाले वक्त में भारी पड़ सकता है।
टीएस सिंहदेव ने भाजपा को दी चेतावनी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि भाजपा (BJP) को सोचना चाहिए कि इतने बड़े स्तर पर ट्रेनिंग की जरूरत क्यों पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें चुनकर भेजा है, अगर उन्हें जिम्मेदारियां निभाने के लिए कोचिंग लेनी पड़े तो यह गंभीर बात है। सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जो कभी कांग्रेस (Congress) पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं लेकिन खुद उनकी हालत यह है कि सिखाना पड़ रहा है।
विधायक मूणत के बयान पर पलटवार
भाजपा विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat) ने हाल ही में कांग्रेस (Congress) को परिवारवाद की जननी बताया था। इस पर भी सिंहदेव ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मूणत को पहले अपने परिवार और अपनी पार्टी में देखना चाहिए कि कौन कहां से चुनकर आया है। प्रजातंत्र में वही जनता चुनती है जो काबिल होता है।
मैनपाट में शिविर को लेकर सियासत गरमाई
मैनपाट (Mainpat) के शांत पहाड़ों के बीच हो रही इस ‘मास्टरक्लास’ को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में गर्मी बढ़ गई है। भाजपा इसे संगठन की मजबूती और रणनीति के लिहाज से जरूरी बता रही है जबकि कांग्रेस (Congress) इसे नेताओं की काबिलियत पर सवाल मान रही है।
सिंहदेव ने कहा कि जनता अब सब समझ रही है। जो लोग मंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे हैं, अगर उन्हें ही ट्रेनिंग की जरूरत है तो फिर सरकार किसके भरोसे चलेगी?