CG Train Delay: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) ने रेल यात्रा (Train Travel) को बुरी तरह प्रभावित किया है। बिलासपुर-कटनी (Bilaspur-Katni Rail Route) रेलमार्ग पर कई ट्रेनों की गति थम गई है, तो वहीं ओडिशा (Odisha) में बारिश के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Delay) को भी 7 घंटे तक रोके रखना पड़ा। जलभराव (Waterlogging on tracks) और सुरक्षा कारणों से रेलवे ने ऐहतियातन कई ट्रेनों को रोक दिया है।
बिलासपुर-कटनी रूट बना सबसे बड़ा संकट
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यात्रीगण प्रमुख रूप से बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग का उपयोग करते हैं, लेकिन बीते 24 घंटों से लगातार बारिश के कारण यहां ट्रैक पर पानी बह रहा है। ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों (Train Delays in Chhattisgarh) को या तो रद्द किया गया है या उनकी गति सीमित कर दी गई है। इससे इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, पूरी-बलसाड़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस और शालीमार-भुज एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।
लेट हो रही ट्रेनें और यात्रियों की परेशानी
रेल यात्रियों को अचानक ट्रेनों के लेट (CG Train Delay) होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नर्मदा एक्सप्रेस (Indore-Bilaspur Narmada Express) 1 घंटा 23 मिनट तो शहडोल-बिलासपुर मेमू (Shahdol-Bilaspur MEMU) करीब 2 घंटे लेट रही। वहीं शालीमार-भुज एक्सप्रेस (Shalimar-Bhuj Express) करीब 8 घंटे और उत्कल एक्सप्रेस (Utkal Express) 5 घंटे से ज्यादा की देरी से पहुंची।
वंदे भारत एक्सप्रेस को 7 घंटे रोका
ओडिशा के क्योंझर जिले में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर तीन फीट तक पानी भर गया। टाटानगर से बेरहमपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Tatanagar to Berhampur Vande Bharat) को गुवालीडिही स्टेशन पर शाम 7 बजे रोकना पड़ा। यात्री चिंतित दिखे लेकिन रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेन (CG Train Delay) को तब तक नहीं चलाया जब तक ट्रैक पर हालात सामान्य नहीं हुए। अंततः रेस्क्यू इंजन (Rescue Engine) भेजकर ट्रेन को सुरक्षित केन्दुझरगढ़ स्टेशन पहुंचाया गया।
रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट पर, यात्रियों से की ये अपील
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की सुरक्षा और मॉनिटरिंग (Track Monitoring in Rainy Season) लगातार की जा रही है। बारिश और जलभराव की स्थिति में ट्रेन संचालन को बहुत सावधानीपूर्वक किया जा रहा है। संभावित देरी और रूट परिवर्तन की जानकारी यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन (Railway Helpline Numbers) के माध्यम से दी जा रही है।
यात्रियों को सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की स्थिति ऑनलाइन (Train Live Status) जरूर जांचें और बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। समय-समय पर अपडेट्स के लिए IRCTC ऐप या indianrail.gov.in पर नजर रखें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।