Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। नौसेना ने ग्रुप C पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1100 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए 10वीं, कुछ के लिए 12वीं और कुछ के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 45 वर्ष
पद के अनुसार आयु सीमा में भिन्नता हो सकती है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹295 शुल्क देना होगा।
- एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क है।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें।
- फॉर्म को जांचें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट कर डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
ICAI CA Result 2025: आईसीएआई ने सीए का रिजल्ट किया जारी, फाइनल एग्जाम में राजन काबरा ने किया टॉप, यहां देखें परिणाम
ICAI CA Result 2025: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 6 जुलाई को मई 2025 सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..