शहडोल में बंसल न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है… ब्यौहारी के दो सरकारी स्कूलों में मेंटेनेंस के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया था… दो स्कूलों में सिर्फ 24 लीटर पेंट पोतने के लिए 443 लेबर और 215 मिस्त्री लगे… 4 हजार 704 रुपए के इस पेंट को पोतने का 3.38 लाख रुपए खर्च का भुगतान किया गया… इन बिलों की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई… वहीं मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने सकंदी के प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए… उन्होंने खुद एक्स पर इसकी जानकारी दी… शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि शहडोल के ब्यौहारी के सकंदी सरकारी हाईस्कूल में मरम्मत के दौरान अनियमितता का मामला मेरे संज्ञान में आया है… मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए थे… जिसमें प्राचार्य दोषी पाए गए… जिन्हें निलंबित कर दिया गया है…