हाइलाइट्स
- फूल किसानों को मंडी शुल्क से पूरी छूट
- मंडियों में लगेगी ‘शबरी कैंटीन’ योजना शुरू
- रज्जू भइया यूनिवर्सिटी के छात्रों को छात्रवृत्ति
रिपोर्ट- आलोक राय
UP Phool Kisan Mandi Shulk Hata: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के फूल किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए सभी प्रकार के फूलों निर्धारित कृषि उत्पाद की श्रेणी से हटाकर गैर-निर्धारित श्रेणी में रखने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि अब किसी भी फूल किसान से फूल मंडी के बाहर फूल बेचने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं अदा करना पड़ेगा।
सीएम योगी ने कहा की मंडी तक पहुंचने में देरी होने से फूल की क्वालिटी में फर्क पड़ता है। अब इस फैसले से छोटे, सीमांत व मौसमी फूल उत्पादकों को बड़ा लाभ मिलेगा। मंडी के भीतर यदि कोई फूल बेचता है तो उससे केवल “प्रयोक्ता शुल्क” लिया जाएगा।
मंडियों में लगेगी ‘शबरी कैंटीन’,
सीएम योगी ने सभी कृषि मंडियों में ‘शबरी कैंटीन’ को बनाने का आदेश दिया है, जहां किसानों को सस्ता, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिलेगा। यह कैंटीन गैर सरकारी या स्वयंसेवी संस्थाएं भी चला सकते हैं. साथ ही कैंटीन के लिए जमीन मंडी परिषद ने मुफ्त में देने का ऐलान किया है।
10 नई मंडियां खुलेंगी
यूपी सरकार ने 10 नई मंडियों की स्थापना करेगी, जिनमें अभी तक 4 मंडी पूरी तरह बनकर तैयार हो गई हैं। ये सभी मंडियां PPP मोड पर चलाने की योजना है। साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ के विकल्प खंड, गोमतीनगर में बन रहे एग्री मॉल को जल्दी बनाया जाए।
मंडी परिषद की आय 2000 करोड़ के करीब
मंडी परिषद ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹1994.55 करोड़ की आय दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.2% अधिक है। बैठक में ₹195.30 करोड़ की लागत से मंडी और उपमंडी स्थलों के निर्माण व उन्नयन की योजनाएं स्वीकृत की गईं। इसके साथ ही ₹242.27 करोड़ से नए संपर्क मार्गों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई।
रज्जू भइया विश्वविद्यालय के छात्रों को भी छात्रवृत्ति
अब प्रयागराज स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्र भी मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकेंगे। अभी तक यह योजना प्रदेश के 9 विश्वविद्यालयों और 60 महाविद्यालयों में लागू है।
आम किसानों को मिलेगा मुफ्त कीट-रक्षा किट
मुख्यमंत्री ने आम की गुणवत्ता सुधारने के लिए किसानों को ‘मैंगो प्रोटेक्टिव बैग्स’ और ‘इंसेक्ट फ्लाई ट्रैप्स’ मुफ्त में देने का ऐलान किया है। इससे कीट नियंत्रण में मदद मिलेगी और बाजार में उच्च गुणवत्ता के आम पहुंच सकेंगे।
UP Primary School Teacher Transfer: इन शिक्षकों के तबादले अब नहीं होंगे निरस्त, मिलेगा जॉइनिंग लेटर, लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश जारी किए हैं कि जिन शिक्षकों का अंतर्जनपदीय (जिले के भीतर) तबादला Inter-district teacher transfer हो चुका है, उन्हें जॉइनिंग अवश्य दी जाए, और किसी का भी तबादला निरस्त नहीं किया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें