Sawan Special Baba Dham Train 2025: सावन के पावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) के दर्शन को जाने वाले शिवभक्तों को अब ट्रेन में सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुर्ग से पटना (Durg to Patna Special Train) के बीच एक और विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे अब भक्तों को कुल 8 अलग-अलग तिथियों पर विशेष ट्रेन की सेवा प्राप्त होगी।
दुर्ग से पटना और वापसी में अब दो स्पेशल ट्रेनें
- पहले से चल रही ट्रेन 06, 13, 20 और 27 जुलाई को दुर्ग से पटना रवाना होगी, जबकि नई ट्रेन 07, 14, 21 और 28 जुलाई को दुर्ग से रवाना की जाएगी।
- वापसी में, पुरानी ट्रेन 07, 14, 21 और 28 जुलाई को पटना से चलेगी, जबकि नई ट्रेन 08, 15, 22 और 29 जुलाई को पटना से दुर्ग के लिए रवाना होगी।
- इस व्यवस्था से सावन के दौरान बाबा धाम यात्रा (Sawan Yatra Train Booking) करने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त विकल्प मिल सकेंगे।
1008 कन्फर्म बर्थ की सुविधा से हर यात्री को मिलेगा लाभ
इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में कुल मिलाकर 1008 Confirm Berths उपलब्ध रहेंगी। श्रद्धालुओं को कन्फर्म टिकट की चिंता नहीं करनी होगी और वे आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकेंगे
दुर्ग से एक और नई साप्ताहिक ट्रेन, हर सोमवार को चलेगी
रेलवे ने श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक और साप्ताहिक ट्रेन (Sawan Weekly Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन Train Number 08797 के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी। वापसी में Train Number 08798 के साथ हर मंगलवार को पटना से छूटेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिसमें शामिल हैं:
- 2 एसी थ्री टियर कोच (AC 3 Tier Coaches)
- 13 स्लीपर कोच (Sleeper Coaches)
- 4 जनरल कोच (General Unreserved)
- 2 एलआरडी कोच (Luggage-cum-Guard Coaches)
यह कोच संरचना 1008 यात्रियों के लिए कन्फर्म बर्थ (Confirmed Reservation) की सुविधा सुनिश्चित करती है।
शिव भक्तों की भावनाओं का सम्मान, ट्रेन यात्रा होगी आसान
11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह 2025 (Sawan 2025 Dates) में लाखों शिवभक्त देश के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर (Baba Dham Deoghar) की यात्रा पर निकलते हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध बनाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में नैनो डीएपी और वैकल्पिक उर्वरकों का भंडारण, खाद की कमी नहीं होगी महसूस
टिकट बुकिंग जल्द करें, भारी भीड़ की संभावना
इन स्पेशल ट्रेनों (Sawan Special Train) में यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप (IRCTC Booking for Special Trains) के जरिए अग्रिम बुकिंग जल्द से जल्द करें। सावन के पावन महीने में हर साल भारी भीड़ उमड़ती है और कन्फर्म टिकट की उपलब्धता सीमित होती है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।