Chhattisgarh Nano DAP Fertilizer Storage: राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2025 के लिए किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया है। Chemical Fertilizer Demand को देखते हुए अब तक 12.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का भंडारण किया जा चुका है। इससे किसानों को समय पर पर्याप्त खाद मिल सकेगी और कृषि उत्पादन प्रभावित नहीं होगा।
नैनो डीएपी का बड़ा भंडारण
छत्तीसगढ़ सरकार ने Nano DAP Fertilizer को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक लाख बॉटल नैनो डीएपी का भंडारण (Chhattisgarh Nano DAP) सहकारी समितियों के माध्यम से शुरू कर दिया है। इससे 25 हजार मीट्रिक टन पारंपरिक डीएपी (Traditional DAP) की आवश्यकता की पूर्ति होगी। यह किसानों के लिए low-cost and efficient fertilizer solution साबित हो सकता है।
डीएपी की कमी की भरपाई के लिए एनपीके और सुपर फास्फेट को बढ़ावा
देशभर में DAP Import Shortage को देखते हुए छत्तीसगढ़ ने वैकल्पिक उर्वरकों जैसे एनपीके (NPK Fertilizer) और सुपर फास्फेट (SSP Fertilizer) के लक्ष्य में वृद्धि की है।
- एनपीके का नया लक्ष्य: 4.90 लाख मीट्रिक टन
- सुपर फास्फेट का नया लक्ष्य: 3.53 लाख मीट्रिक टन
वर्तमान में ये दोनों उर्वरक लक्ष्य से अधिक भंडारित हैं। Phosphate nutrient की पूर्ति के लिए 23,600 मीट्रिक टन डीएपी के बराबर फास्फेट इन उर्वरकों से मिल पाएगा।
यूरिया की चरणबद्ध आपूर्ति से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ
धान की फसल में तीन बार Urea Application की आवश्यकता होती है- बुवाई, कंसे निकलने और गभौट अवस्था में। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने 5.63 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया है, जिसमें से 3.76 लाख मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। 1.86 लाख मीट्रिक टन यूरिया अभी किसानों को उपलब्ध है, जो सितंबर तक उनकी जरूरतें पूरी करेगा।
जुलाई में 2.33 लाख मीट्रिक टन उर्वरक मिलेगा राज्य को
इस महीने में छत्तीसगढ़ को कुल 2.33 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति होगी, जिसमें शामिल हैं:
- यूरिया: 1.25 लाख मीट्रिक टन
- डीएपी: 48,850 मीट्रिक टन
- एनपीके: 34,380 मीट्रिक टन
- सुपर फास्फेट: 76,000 मीट्रिक टन
- पोटाश: 10,000 मीट्रिक टन
जुलाई के अंत तक डीएपी का कुल भंडारण 1.95 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: CG Transfer News: अब इस विभाग में 31 अधिकारियों का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने जारी की ट्रांसफर की सूची, देखें
किसानों को मिलेगा समय पर खाद, कृषि उत्पादन को नहीं होगा नुकसान
छत्तीसगढ़ सरकार की दूरदर्शिता और Real-Time Fertilizer Monitoring की बदौलत राज्य में DAP Fertilizer Shortage जैसी किसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से इंतजाम किए जा चुके हैं। वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग केवल Emergency Backup नहीं, बल्कि दीर्घकालिक समाधान की दिशा में बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission CG: रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय बढ़ी, 831 पदों पर होगी भर्ती
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।