Madhya pradesh Mandsaur News: करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR, मंदसौर किया SP ऑफिस का घेराव, वाटर केनन चलाने पर भी डटे रहेकरणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR, मंदसौर किया SP ऑफिस का घेराव, वाटर केनन चलाने पर भी डटे रहे।
राजपूत समाज के संगठन करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके विरोध में वे 5 जुलाई, शनिवार को वे हजारों समर्थकों के साथ मंदसौर SP ऑफिस पहुंचे और एफआईआर वापस लेने समेत संबंधित पुलिसकर्मियों के सस्पेंड की मांग पर अड़ गए। विरोध में थाना परिसर के बाहर अनशन पर बैठ गए। पुलिस को वाटर केनन चलाना पड़ा लेकिन फिर भी समर्थक नहीं हटे।
पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झूमाझटकी
मंदसौर एसपी कार्यालय के बाहर समर्थकों ने नारेबाजी की। पुलिस ने पहले समर्थकों को हटाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झूमाझटकी हुई। हालात नियंत्रित करने वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। मौके पर एसपी अभिषेक आनंद भी पहुंचे और समझाइश दी।
मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश
राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि एफआईआर फर्जी है। मैं आरोपियों को जानता जरूर हूं, पर मेरा कोई लेना-देना नहीं। जब तक एफआईआर वापस नहीं होगी और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाएगा, हम नहीं हटेंगे।
हर महीने 1 लाख की मांग की
शराब ठेका कर्मचारी ऋतिक और पुष्कर का आरोप है कि जीवन सिंह के सहयोगी कहकर हर महीने 1 लाख रुपए की मांग की गई। मना करने पर मारपीट और जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल किया गया। मारपीट में पुष्कर को गंभीर चोट लगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा, कैटेगरी आधारित प्रणाली को प्राथमिकता
MP Atithi Shiksha High Court Order 2025 Hindi News: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के चयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण 17 दिसंबर 2019 के सर्कुलर के अनुसार ही किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…