DU UG Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से स्नातक कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। विश्वविद्यालय जल्द ही कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS UG) के दूसरे चरण की शुरुआत अगले सप्ताह से करेगा। जिन छात्रों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया है, वे अब DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन विंडो सीमित समय के लिए ही खुली रहेगी।
एडमिशन की प्रक्रिया
CSAS के तहत डीयू में प्रवेश दो चरणों में होता है:
- पहले चरण में, छात्रों को पंजीकरण करना होता है और CUET स्कोर जमा करना होता है।
- दूसरे चरण में, छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करते हैं।
डीयू की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होने वाला है, इसलिए उससे पहले पूरी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
DU UG Admission 2025: आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “DU UG Admission” लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे
IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र अब स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..