हाइलाइट्स
- यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा अब 26 जुलाई को
- शिवरात्रि-कांवड़ यात्रा के चलते बदली तारीख
- परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा और CCTV निगरानी
UP BOARD COMPARTMENT EXAM 2025 date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 19 जुलाई को होने वाली थी लेकिन अब इस की तारीख बदलकर 26 जुलाई कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा की शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई जाएगी।
इस वजह से बदली गई परीक्षा की डेट
शिवरात्रि का पावन इस साल 23 जुलाई को है। इस पर्व के दौरान कांवड़ यात्रा निकाली जाती है जिसके चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम होने की आशंका जताई गई है। इस वजह से एग्जाम डेट्स में बदलाव किया गया है। एग्जाम को पारदर्शी बनाए रखने लिए बोर्ड ने कई जरूरी नियम बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों में सिर्फ छात्र, केंद्र प्रभारी, शिक्षक और स्टाफ को ही जाने की इजाजत होगी।
ये चीजें परीक्षा में रहेंगी वर्जित
मोबाइल फोन
स्मार्ट वॉच
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
हर क्लास में वॉयस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे और राउटर पूरी तरह निगरानी रखेंगे।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा में भी एग्जाम पेपर की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। एग्जाम पेपर डबल लॉक वाली अलमारी में रखे जाएंगे और उन पर 24 घंटे सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पहले इन्हें कैमरे की निगरानी में केंद्र प्रभारी, बाहरी निरीक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोला जाएगा।
छात्रों को 45 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश
रजिस्टर्ड छात्रों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in से संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य डाउनलोड करेंगे और उस पर साइन करके छात्रों को देंगे। छात्रों के लिए आदेश है कि वह परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे। बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि परीक्षा से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही लें और किसी भी तरह की झूठी या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।
UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद फिर मानसून सक्रिय, इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में दो दिन के बाद फिर से मानसून में तेजी देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग ने शनिवार 5 जुलाई को यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। दक्षिणी और तराई के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जबकि 48 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें