Mahasamund Stop Dam Collapse: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund District) के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र (Singhoda Police Station) के रक्सा गांव (Raksa Village) में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज बारिश और नाले में पानी के बहाव के कारण गांव के पास बना स्टॉप डैम (Stop Dam) अचानक धंस गया। उसी समय शोभा राम नाम का बुजुर्ग स्टॉप डैम पर खड़ा था और मुरूम के साथ ही जमीन में समा गया।
ग्रामीणों ने की तलाश, पुलिस और NDRF जुटी रेस्क्यू में
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोभा राम को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज पानी और मिट्टी के ढेर के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा (Odisha) से NDRF (National Disaster Response Force) की टीम बुलाई। फिलहाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिला है।
SDM ने दी जानकारी, बचाव कार्य में जुटी मशीनें और गोताखोर
सरायपाली SDM नम्रता चौबे (Namrata Chaubey) ने बताया कि शोभा राम के 15 से 20 फीट गहराई में दबे होने की आशंका है। पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए प्रशासन ने डैम के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है। पोकलेन मशीनों से मिट्टी हटाई जा रही है और गोताखोर पानी में उतरकर बुजुर्ग की तलाश कर रहे हैं।
गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल, प्रशासन ने की अपील
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बचाव कार्य में अवरोध न डालें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर लगातार मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
SDM नम्रता चौबे ने बताया कि हर संभव कोशिश जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही बुजुर्ग को बाहर निकाला जाएगा। प्रशासन ने कहा कि बारिश और पानी के बहाव से मुश्किलें बढ़ रही हैं, लेकिन टीम पूरी ताकत से लगी हुई है।