CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ा कदम उठाया है। जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने 161 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस तबादला सूची में 5 एएसआई (ASI), 25 हेड कांस्टेबल और बड़ी संख्या में आरक्षक शामिल हैं।
एसपी ने साफ किया कि यह निर्णय आंतरिक प्रशासनिक संतुलन और क्षमता आधारित तैनाती को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। तबादले से जहां कुछ जवानों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कुछ को थानों में फेरबदल के आधार पर इधर-उधर किया (CG Transfer News) गया है। पूरी तबादला सूची जारी कर दी गई है और पुलिस विभाग से संबंधित सभी इकाइयों को इस आदेश का तत्काल पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पूरी तबादला सूची देखें..
ये भी पढ़ें: Raipur Boring Ban Removed: रायपुर में अब फिर से हो सकेगा बोरिंग का काम, मानसून के बाद कलेक्टर ने हटाया प्रतिबंध