भोपाल – संगठन को लेकर बीजेपी ने बदली रणनीति , फिर अपने मूल की तरफ लौटने की तैयारी , BJP की राष्ट्रीय परिषद में पुराने चेहरों को महत्व , लिस्ट में सिंधिया समर्थकों को नहीं मिली जगह , सिंधिया समर्थक प्रमुख चेहरे लिस्ट से नदारद, लिस्ट में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम , तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत का नाम नहीं , प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम भी लिस्ट से गायब , गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा को महत्व