हाइलाइट्स
- यूपी में 5000 स्कूलों के विलय के खिलाफ कांग्रेस का विरोध
- अमेठी-बिजनौर में पैदल मार्च, सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन
- स्कूल विलय से शिक्षा व रोजगार पर संकट: कांग्रेस
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह, बिजनौर सिंह
UP School Merger Congress Protest: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 5000 प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों को मर्ज (विलय) किए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया। अमेठी, बिजनौर, सीतापुर समेत कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
अमेठी में कांग्रेस का पैदल मार्च
अमेठी में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदीप सिंघल ने कहा कि स्कूलों के विलय से हजारों बच्चों की शिक्षा बाधित होगी, रसोइयों की नौकरियां जाएंगी, और बीएड-बीटीसी धारकों के रोजगार पर संकट आएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी छात्रों और बेरोजगार युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। सिंघल ने विशेष तौर पर ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर इस फैसले के दुष्प्रभाव का उल्लेख किया और सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की।
बिजनौर में भी हुआ विरोध
बिजनौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने सरकार के फैसले को छात्र और बेरोजगार विरोधी बताया। प्रदर्शन से पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में मासिक बैठक भी आयोजित की गई।
सीतापुर में धरना व सभा
सीतापुर में बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में सभा आयोजित कर विरोध दर्ज किया गया। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा और पूर्व विधायक सतीश आजमानी ने कहा कि सरकार गरीब और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेताओं में कैप्टन मोनिस अली नकवी, दीपक बाजपेई, रईस अहमद उस्मानी, चंद्र प्रभा अवस्थी, वरुण चौधरी, रवि तिवारी और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग की और कहा कि कांग्रेस छात्र, बेरोजगार और गरीब वर्ग की आवाज बनेगी।
Ghar Wapsi In Lucknow: विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने 11 लोगों की कराई हिंदू धर्म में वापसी, गजवा-ए-हिंद से जुड़ें हैं तार
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक बड़ा धर्मांतरण-विरोधी अभियान चलाया गया जहां विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने 11 लोगों की हिंदू धर्म में ‘घर वापसी’ कराई है। इस आयोजन में डिगडिगा गांव स्थित शिव भोला मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शुद्धिकरण संस्कार भी सम्पन्न किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें