ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव की शादी यहीं के एक शख्स से हुई थी… कुछ वक्त सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.. एक झगड़े के दौरान पति ने उस पर गोली चला दी…ये मामला कोर्ट पहुंचा, पूजा अपने पति को सजा दिलाने के लिए लगातार अदालत की सुनवाई में हाजिर रहने लगी.. इसी केस के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण नामक शख्स से हुई.. कल्याण ने पूजा से हमदर्दी दिखाई तो दोनों के बीच प्यार हो गया… दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने विवाह भी रचा लिया.. लेकिन शादी के छह साल बाद कल्याण की एक सड़क हादसे में मौत हो गई.. इसके बाद पूजा ने उसके बड़े भाई संतोष यानी अपने जेठ से रिलेशन बना लिया… संतोष पहले से शादीशुदा था, लेकिन पूजा ने उसे अपने जाल में ऐसा फंसाया कि वो अपनी पत्नी को छोड़करउसके साथ लिव-इन में रहने लगा.. संतोष की पत्नी लगातार इस रिश्ते का विरोध करती रही…. इस बीच पूजा ने ये दावा किया कि उसे परिवार की संपत्ति में से आधा हिस्सा मिलना चाहिए.. लेकिन सास सुशीला देवी पूजा की इस मांग के खिलाफ थी.. सास ने साफ कहा कि, उसे संपत्ति में से कुछ नहीं मिलेगा… खबरों की मानें तो पूजा के अपने ससुर के साथ भी अवैध संबंध थे, जिससे सुशीला देवी नाराज रहती थीं… जब इस बारे में उसके जेठ और वर्तमान पति को पता चला तो वो लोग भी पूजा से खफा रहने लगे.. तब पूजा के दिमाग में एक खौफनाक साजिश ने जन्म लिया.. उसने ठान लिया कि, अब सास को रास्ते से हटाना ही आखिरी ऑप्शन है… उसने अपनी बहन और बॉयफ्रेंड को बुलाया, हत्या की पूरी प्लानिंग की और सास की जान ले ली…