Bilaspur Medical City: बिलासपुर शहर में एजुकेशन सिटी के बाद अब मेडिकल सिटी विकसित की जाएगी। इस योजना के तहत मरीजों को एक ही परिसर में सभी तरह की मेडिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें अलग-अलग डायग्नोस्टिक सेंटर या रायपुर जैसे दूर के शहरों में न जाना पड़े।
फिलहाल बिलासपुर में जिला अस्पताल, सिम्स और अपोलो जैसे बड़े अस्पताल मौजूद हैं, लेकिन कई विशेष प्रकार की जांचों के लिए मरीजों को निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है। कई बार गंभीर मामलों में रायपुर तक जाना पड़ता है।
मेडिकल सिटी का प्लान तैयार
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि मेडिकल सिटी के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसका फंडिंग मॉडल केंद्र सरकार की अरबन चैलेंज फंड योजना के तहत होगा। इसमें केंद्र सरकार 25% राशि अनुदान के रूप में देगी, जबकि बाकी 75% रकम पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल से जुटाई जाएगी।
जमीन की तलाश जारी, मंगला सबसे उपयुक्त विकल्प
मेडिकल सिटी के लिए मंगला, सकरी और रायपुर रोड इलाके में जमीन देखी जा रही है। इनमें मंगला में नगर निगम के पास 28 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जो घनी आबादी वाले इलाके के पास है। इसलिए इसे प्राथमिकता दी जा सकती है।
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने के लिए जल्द ही एक सलाहकार एजेंसी नियुक्त की जाएगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जैसे ही जमीन तय होगी, आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
CG News: CG में आदिवासी महिलाओं को सिर्फ साढ़े सात हजार में मिलेगी 75 हजार की साहिवाल गाय, क्या है इसकी खासियत
Dudharu Pashu Praday Yojna: छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर, बलरामपुर, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में एक नई पहल की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 325 अनुसूचित जनजाति परिवारों की महिलाओं को साहिवाल नस्ल की 650 दुधारू गायें प्रदान की जाएंगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..