हाइलाइट्स
-
राजा रघुवंशी के भाई पर शोषण के आरोप
-
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
-
2 साल तक लिव इन में रहकर छोड़ने का आरोप
रिपोर्ट – अखिलेश सेन
Raja Raghuvanshi Brother Controversy: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर शिलांग पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। एक महिला ने उनके ऊपर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने किए चौंकाने वाले दावे
एक महिला पीड़िता मीडिया के सामने आई है जिसने आरोप लगाया है कि सचिन रघुवंशी ने उसे 2 साल तक पत्नी की तरह साथ रखा और उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता का दावा है कि इस रिश्ते से उसे एक बेटा भी है। पीड़िता ने बताया कि जब हमारे संबंध का सचिन के परिवार को पता चला तो उसने सभी संबंध तोड़ लिए।
पीड़िता ने पहले भी की थी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत पहले ही पुलिस में दर्ज कराई थी, जिस पर मामला दर्ज करके कार्रवाई हुई थी। इस दौरान सचिन को जेल भी जाना पड़ा था और बच्चे का DNA टेस्ट भी कराया गया था।
पीड़ता ने की न्याय की मांग
पीड़िता ने कहा कि जब सचिन रघुवंशी अपने भाई राजा के लिए न्याय मांग रहे हैं, तो उन्हें खुद भी अपने किए का जिम्मा लेना चाहिए और मेरे और मेरे बच्चे को भी न्याय देना चाहिए।
23 मई को हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या
सचिन रघुवंशी के छोटे भाई राजा रघुवंशी 20 मई को पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग घूमने गए थे। पत्नी सोनम ने प्रेमी राज के साथ मिलकर साजिश रची और 23 मई को सुपारी किलर से राजा की हत्या कराई थी।
भोपाल को जल्द मिलेगा नया पुलिस कमिश्नर, जानें कहां जा रहे हैं हरिनारायण चारी मिश्र
Bhopal Police Commissioner Change: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने वाला है। भोपाल को जल्द नया पुलिस कमिश्नर मिलेगा। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं। वे सेंट्रल डेपुटेशन के लिए एलिजिबल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…