हाइलाइट्स
- क्लर्क और अटेंडेंट के पदों पर 6500 नई भर्तियों को मंजूरी
- जुलाई में जारी किए जाएंगे इन भर्तियों के नोटिफिकेशन
- UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें डीटेल
UP Clerk Vacancy 2025: यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए क्लर्क और अटेंडेंट के पदों पर 6500 नई भर्तियों को मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से इन पदों के लिए जुलाई 2025 में नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है। इससे पहले ही राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदनकर्ता को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है या फिर, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मौलवी अथवा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से उप-शास्त्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु: 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने पर उपलब्ध होगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी को आवेदन के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 50% पद लिखित परीक्षा द्वारा, जो कर्मचारी चयन आयोग अथवा UPPSC के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस बारे में जल्द ही नॉटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Railway Fare Hike July 2025: यात्रीगण ध्यान दें! लखनऊ–दिल्ली का किराया हुआ महंगा, जानिए 7 दैनिक ट्रेनों की सूची
कैबिनेट से मिली स्वीकृति
योगी मंत्रिमंडल ने लाइब्रेरियन, क्लर्क एवं अटेंडेंट पदों के लिए तीन अलग-अलग नियमावलियों को मंजूरी दी है। इससे वर्षों से लंबित इन भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है।
पुस्तकालयाध्यक्ष: लगभग 4500 पद
परिचारी (अटेंडेंट): 2000 पद
Animal Feed Fodder: अगर आपके भी पशु का होता है पेट खराब, ये हैं चार बड़ी वजह, घर पर ही ऐसे करें इलाज
airy Animal Feed-Fodder: जैसे ही जुलाई का महीना और मॉनसून की शुरुआत होती है, पशुपालकों की चिंताएं भी बढ़ने लगती हैं। खासतौर पर भैंसों के प्रजनन काल में पेट से जुड़ी समस्याएं बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं। एनिमल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पशुओं का पेट खराब होने की सभी मुख्य वजहें उनके खानपान और पोषण प्रणाली से जुड़ी होती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे पेट खराब होने के मुख्य कारण, लक्षण और आसान घरेलू इलाज। पूरी खबर के लिए क्लिक करें