EPFO Interest Credit: EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही खाताधारकों के खातों में 8.25% की एनुअल इंटरेस्ट रेट का पैसा जमा करने जा रहा है। हर कार्यरत कर्मचारी के वेतन का एक हिस्सा PF खाते में जमा होता है, जिस पर हर साल ब्याज भी मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई से अगस्त के बीच कभी भी ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। जानिए कैसे करें चेंक।
कब आता है EPFO का ब्याज?
EPFOईपीएफओ ब्याज आमतौर पर वित्तीय वर्ष की खत्म होने के बाद जून और अगस्त के बीच जमा किया जाता है। यह ब्याज पूरे साल के लिए लंपसम अमाउंट होता है, जो एक बार में खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
कैसे चेक करें ब्याज आया या नहीं?
-
EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
-
“Employee” सेक्शन में जाएं
-
“Member Passbook” पर क्लिक करें
-
UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
-
पासबुक में ब्याज की एंट्री देखें
UMANG ऐप से
-
UMANG ऐप खोलें
-
EPFO सेक्शन में जाएं
-
“Employee Centric Services” चुनें
-
“View Passbook” पर क्लिक करें
-
UAN और OTP डालकर पासबुक देखें
SMS से
-
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें
-
मैसेज फॉर्मेट:
EPFOHO UAN ENG
(यह इंग्लिश के लिए है) -
क्षेत्रीय भाषा में जानने के लिए आखिरी तीन अक्षर बदलें (जैसे:
HIN
हिंदी के लिए)
EPFO Auto Claims: EPFO का बड़ा फैसला, ऑटो क्लेम लिमिट की बढ़ाई लिमिट, बिना डॉक्यूमेंट्स के निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये
EPFO Auto Claims: EPFO ने एक बार फिर अपने करोड़ों मेंबर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मानसुख मांडविया ने 24 जून 2025 को घोषणा की कि अब EPFO की ऑटो-क्लेम सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है। यह फैसला उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा जिन्हें इमरजेंसी में फंड की जरूरत पड़ती है। पढ़ें पूरी खबर