हाइलाइट्स
-
भारत-इंग्लैंड विमेंस का दूसरा टी20
-
ब्रिस्टल में मुकाबला
-
रात 11 बजे से मैच
india vs england womens t20 dream 11 team prediction: भारत और इंग्लैंड विमेंस के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जाएगा। पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था। दूसरा टी20 मैच रात 11 बजे से शुरू होगा। दूसरे टी20 मैच में आप ऐसी dream11 टीम बना सकते हैं जो आपको खूब पॉइंट्स देगी।
भारत-इंग्लैंड विमेंस का रिकॉर्ड (india vs england womens t20)
भारत और इंग्लैंड विमेंस के बीच 28 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 17 जीते हैं। इंग्लैंड विमेंस को 11 मैचों में जीत मिली है।
कैसी है ब्रिस्टल की पिच (india vs england womens t20 Pitch Report)
ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। शुरुआती ओवर्स में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। वहीं दूसरी पारी में ओस की वजह से टारगेट चेज करना आसान हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 150-160 रन है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India playing XI)
स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (England playing XI)
सोफिया डंकले, डेनियल व्याट, नैट साइवर ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट, लॉरेन फाइलर, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल
ड्रीम इलेवन टीम (india vs england womens t20 dream 11 team)
बैटर – स्मृति मंधाना (उप-कप्तान) शेफाली वर्मा, डेनियल व्याट
विकेटकीपर – रिचा घोष, एमी जोन्स
ऑलराउंडर – नैट साइवर ब्रंट (कप्तान), दीप्ति शर्मा
बॉलर – नल्लापुरेड्डी चारानी, लॉरेन बेल, राधा यादव, सोफी एक्लेस्टन
चेतावनी – ड्रीम11 की ये टीम लेखक की सोच-समझ के आधार पर बनाई गई है। आप इसमें अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं। अगर आपको इस टीम से आर्थिक नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।