Chhattisgarh Transfer: छत्तीसगढ़ जेल प्रशासन विभाग ) ने एक अहम निर्णय लेते हुए केंद्रीय जेल रायपुर (Central Jail Raipur) समेत राज्य की विभिन्न उप जेलों (Sub Jails) में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। तबादले की इस सूची में जेल अधीक्षक (Jail Superintendent), सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) से लेकर प्रहरी (Guard) स्तर तक के कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
कार्यकुशलता और पारदर्शिता के लिए किया गया बदलाव
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह कदम जेलों के संचालन को और अधिक व्यवस्थित, प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जेल प्रशासन (Jail Department) का मानना है कि समय-समय पर किए जाने वाले ऐसे प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) से न सिर्फ कार्यकुशलता बढ़ती है बल्कि जेल व्यवस्था में अनुशासन भी बना रहता है।
तबादला आदेश जारी होने के बाद अब सभी स्थानांतरित अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द नई जगह पर योगदान देने के निर्देश दिए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जेलों में सुरक्षा और संचालन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए यह कदम जरूरी था। इससे जेल में अनुशासन और कार्य का संतुलन भी बना रहेगा।