बताईए क्या डील हुई.. बीजेपी के एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. दरअसल कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था… इस दौरान एमएलसी के एक सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया.. इस पर एमएलसी की पुलिस से बहस हो गई.. हालत उस समय और बिगड़ गई जब मौके पर मौजूद एसीपी कैंट ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों से उनका नाम और बैज नंबर पूछना शुरू किया। बातचीत के दौरान एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने एसीपी की बात बीच में काटते हुए कहा कि “मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं”, इस टिप्पणी पर एमएलसी अरुण पाठक भड़क गए… एमएलसी बार-बार यही सवाल पूछते रहे कि “क्या डील की गई थी? पहले इसका जवाब दीजिए।