Madhya Pradesh Jabalpur Acid Attack Case: जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बचपन की एक सहेली ने सरप्राइज देने के बहाने अपनी दोस्त को घर से बाहर बुलाया और एसिड अटैक कर दिया। घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना रविवार रात की है।
पिछले करीब 1 साल से अवधपुरी निवासी श्रद्धा दास और इशिता साहू में बातचीत बंद थी। इस बीच इशिता अचानक श्रद्धा के घर पहुंची और दरवाजे से आवाज लगाई। लेकिन श्रद्धा ने यह कहकर बाहर आने से इनकार कर दिया कि परीक्षा है, उसकी पढ़ाई कर रही हूं। हालांकि फिर इशिता ने कहा कि उसके लिए सरप्राइज है और सिर्फ दो मिनट के लिए बाहर आए।
लौटने लगी, तभी एसिड फेंका
श्रद्धा और इशिता के बीच कुछ देर बातचीत हुई। फिर श्रद्धा घर के अंदर लौटने लगी, तभी इशिता ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया। श्रद्धा की चीख सुनकर मां बाहर आईं तो देखा कि उसकी हालत बेहद खराब थी और कपड़े जल चुके थे। मां ने तुरंत उसे बाथरूम ले जाकर पानी डाला और फिर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने एसिड अटैक करने वाली युवती पर एफआईआर की।
50 प्रतिशत झुलस चुकी श्रद्धा
श्रद्धा करीब 50 प्रतिशत तक चुकी है। श्रद्धा के परिजन का आरोप है कि इस मामले में इशिता की मां भी शामिल है। डॉक्टरों के मुताबिक, श्रद्धा की हालत पहले से स्थिर है। वारदात के बाद से इशिता का घर बंद है। उसके माता-पिता अग्नि साहू और पत्नी फरार हैं।
इशिता से पूछताछ कर रही पुलिस
श्रद्धा दास और इशिता साहू के बीच पिछले 15 साल की पुरानी दोस्ती थी। पुलिस ने आरोपी इशिता को गिरफ्तार कर लिया है। थाने ले जाकर इशिता से पुलिस पूछताछ की जा रही है। पुलिस एसिड अटैक के पीछे की वजह जानने की कोशीश कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें: MP में 83 कॉलेज की मान्यता खत्म: सरकार ने एडमिशन पर लगाई रोक, सबसे ज्यादा फर्जी कॉलेज ग्वालियर-रीवा में
एक साल से बंद था मेलजोल
श्रद्धा के पिता पेरुलाल दास रेलवे में कार्यरत हैं। मां ज्योत्सना दास ने बताया कि वे 2013-14 से इसी कॉलोनी में रह रहे हैं। शुरुआत में दोनों लड़कियों की अच्छी दोस्ती थी, लेकिन पिछले एक साल से उनका मेलजोल पूरी तरह बंद हो गया था।
2 माह पहले ब्लॉक किया नंबर
श्रद्धा की मां का कहना है कि श्रद्धा पढ़ाई के साथ तीन जगह काम करती थी। दो महीने पहले इशिता का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इशिता की मां ने श्रद्धा को फोन कर इशिता से बात करने को कहा, लेकिन श्रद्धा ने व्यस्तता के चलते बाद में कॉल की बात कही।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल से दतिया की उड़ाने बढ़ी, सोमवार से शनिवार तक मिलेगी फ्लाइट सेवा, रविवार को बंद रहेगी
Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update: यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए भोपाल से दतिया के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। जिसके तहत अब सप्ताह में छह दिन फ्लाइट की सेवा उपलब्ध रहेगी। फ्लाइ बिग एयरलाइन ने यह निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…