हाइलाइट्स
-
केआरएच में 4 महीने में चौथी बार लगी आग
-
आग एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी
-
8 गंभीर नवजात को सुरक्षित शिफ्ट किया
Gwalior KRH Aag: ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल कमलाराजा हॉस्पिटल (JAH) में चार महीने में चौथी बार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई है। रविवार, 29 जून की शाम करीब 5 बजे हॉस्पिटल के मदर वार्ड के पास बने एसएनसीयू (SNCU – सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट) के बाहर लगे एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। तत्काल वेंटीलेकर पर मौजूद 8 नवजात समेत सभी बच्चों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया गया।
आग लगते ही SNCU की हुई बिजली गुल
आग लगते ही धुआं एसएनसीयू के अंदर भरने लगा। साथ ही एसएनसीयू के आधे हिस्से की लाइट गुल हो गई। जिस हिस्से की लाइट गुल हुई थी वहां 8 नवजात वेंटीलेटर पर थे। इन नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजन अस्पताल के बाहर परेशान हो रहे थे।
उनका कहना था कि अगर वेंटीलेटर का बैकअप खत्म हो गया तो उनके बच्चों का क्या होगा? हालांकि एसएनसीयू में तैनात डॉक्टरों ने वेंटीलेटर सहित सभी 8 नवजातों को उस हिस्से में शिफ्ट किया जहां बिजली आ रही है। तब जाकर इन नवजात की जान बच सकी।
केआएच में अभी तक चार बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस बार भी बिजली शाखा के जिम्मेदार नदारत रहे
जानकारी के अनुसार, अब तक जेएएच में जितने भी हादसे हुए हैं, उस समय बिजली शाखा के जिम्मेदार अधिकारी वहां से नदारत रहे। रविवार को भी आग लगने के वक्त यही हाल रहा। हालांकि, एसएनसीयू के बाहर एमसीबी बॉक्स में आग लगने की खबर पर अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके निर्देश पर वर्कशॉप के प्रभारी अतर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके लगभग चार घंटे बाद बिजली बहाल हो सकी।
केआरएच में शॉर्ट सर्किट से हुई आग की घटनाएं
- 15-16 मार्च 2025: रात के समय गायनिक आईसीयू में एसी के फटने से आग लग गई थी। अस्पताल के स्टाफ ने आईसीयू की खिड़कियां तोड़कर 16 प्रसूताओं को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। यहां के 3 एसी जलकर खाक हो गए थे। आईसीयू और उसके पास के वार्ड से 130 महिलाओं को शिफ्ट किया गया था।
- 26 अप्रैल 2025: केआरएच की दूसरी मंजिल पर स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष के कार्यालय के पीछे बने एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अस्पताल के स्टाफ ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। यहां धुआं भर जाने के कारण वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को नीचे लाना पड़ा था।
- 15 मई 2025: गायनिक पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के सामने बने वार्ड में लगी एमसीबी में आग लग गई थी, जिसके कारण यहां भी प्रसूताएं बाहर निकल आई थीं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में 83 कॉलेज की मान्यता खत्म: सरकार ने एडमिशन पर लगाई रोक, सबसे ज्यादा फर्जी कॉलेज ग्वालियर-रीवा में
MP Collage Fraud Scam: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा के बाद एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और और इंदौर में जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित कई विश्वविद्यालयों से संबंधित कॉलेज फर्जी पाए गए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 19 कॉलेज ग्वालियर के निकले हैं। इस फर्जीवाड़ा के उजागर होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने की तैयारी कर ली है। साथ ही साथ इन सभी 83 कॉलेजों में छात्रों के नए सत्र से एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…