हाइलाइट्स
- यूपी पुलिस की 11 टीमें पुलिसिंग सुधार में जुटीं
- महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस
- तकनीक और AI से सशक्त होगी यूपी की पुलिसिंग
रिपोर्ट- आलोक राय
UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसिंग को आधुनिक, प्रभावी और जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख प्राथमिकताओं पर कार्य करने के लिए अधिकारियों की 11 टीमें गठित की हैं। इन टीमों को व्यवहारिक रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और जनसेवा को बेहतर बनाया जा सके।
अपराध पर सख्ती, महिला सुरक्षा होगी प्राथमिकता
अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाली टीम में एडीजी एस.के. भगत और पीयूष मोर्डिया शामिल हैं। वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण के लिए गठित टीम की जिम्मेदारी एडीजी पद्मजा चौहान और अनुपम कुलश्रेष्ठ को सौंपी गई है।
साइबर क्राइम और कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान
साइबर अपराध से निपटने के लिए ADG बिनोद कुमार सिंह और नोएडा की CP लक्ष्मी सिंह की टीम बनाई गई है। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ADG अमिताभ यश और आलोक सिंह की जोड़ी सक्रिय भूमिका निभाएगी।
जनता को बेहतर सेवाएं, पुलिस कल्याण भी एजेंडे में
बेहतर पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ADG नवीन अरोरा और भानु भास्कर की टीम जिम्मेदार होगी। पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए DG आर.के. भारद्वाज और CP आगरा दीपक कुमार की टीम गठित की गई है।
तकनीक और AI से सशक्त होगी पुलिसिंग
प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ADG नवीन अरोरा और CP कानपुर अखिल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीम एआई आधारित पुलिसिंग मॉडल तैयार करेगी।
प्रशिक्षण, यातायात और जनशिकायतों पर खास फोकस
प्रशिक्षण के क्षेत्र में ADG राजीव सब्बरवाल और मुरादाबाद स्थित डॉ. बीआरए पुलिस अकादमी की भूमिका होगी। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ADG के. सत्य नारायण और CP वाराणसी मोहित अग्रवाल की टीम गठित की गई है। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए ADG रमित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रतिभा और विशेषज्ञता का होगा पूरा उपयोग
IG नचिकेता झा और CP लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर उन अधिकारियों में शामिल हैं जो पुलिस बल की प्रतिभा और विशेषज्ञता को निखारने की दिशा में कार्य करेंगे।
व्यवहारिक रोडमैप तैयार करेगी हर टीम
हर टीम को अपने क्षेत्र की प्राथमिकता के अनुसार व्यवहारिक रोडमैप तैयार करने को कहा गया है, जिससे पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया जा सके। मुख्यालय और फील्ड के अधिकारी मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।
Chandrashekhar Azad House Arrest: चंद्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका तो भीम आर्मी ने मचाया आतंक,पुलिस पर पथराव और तोड़फोड
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार 29 जून को प्रयागराज प्रशासन ने कौशांबी जाने से रोक दिया। वे कौशांबी जिले के लोहंदा गांव में एक दलित बच्ची के परिवार से मिलने जा रहे थे, जिसके साथ हाल ही में कथित रूप से दुष्कर्म की घटना हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें