हाइलाइट्स
- चंद्रशेखर आज़ाद को कौशांबी जाने से रोका गया
- प्रयागराज में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन
- लोहंदा गांव में धारा 144, भारी पुलिस बल तैनात
रिपोर्ट- अमरनाथ झा
Chandrashekhar Azad House Arrest: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार 29 जून को प्रयागराज प्रशासन ने कौशांबी जाने से रोक दिया। वे कौशांबी जिले के लोहंदा गांव में एक दलित बच्ची के परिवार से मिलने जा रहे थे, जिसके साथ हाल ही में कथित रूप से दुष्कर्म की घटना हुई थी। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज एयरपोर्ट पर ही रोककर सर्किट हाउस भेज दिया।
सांसद चंद्रशेखर को कौशांबी आने से रोका, समर्थकों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, पुलिस ने किया बल प्रयोग#Kaushambi #kaushambipolice #yogi #up #ChandrashekharAzad #upnews pic.twitter.com/dUFfO47xr8
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 29, 2025
नजरबंद होने से समर्थक भड़क
इस कार्रवाई से आजाद समाज पार्टी के समर्थक भड़क उठे। प्रयागराज के करछना, झूंसी, इटौसी और भडेवरा सहित कई इलाकों में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। करछना में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और एसडीएम करछना की गाड़ी सहित कई अन्य वाहनों पर पथराव कर दिया। झड़प में कई लोग घायल हो गए और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर, 17 हिरासत में
भीम आर्मी समर्थकों ने जगह-जगह जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करछना में उपद्रव के दौरान सरकारी व निजी वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।
लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रशासन की कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा, “अगर हम एक पीड़िता से भी नहीं मिल सकते तो फिर न्याय की उम्मीद किससे करें?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है और पीड़ित परिवार से मिलने से रोककर उन्हें चुप कराना चाहता है।
सर्किट हाउस में धरना, प्रशासन सख्त
चंद्रशेखर आज़ाद को सर्किट हाउस में रोके जाने के बाद उन्होंने वहीं अपने समर्थकों के साथ धरना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि कौशांबी में धारा 144 लागू है और बड़ी संख्या में लोगों के साथ उनका दौरा कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकता था।
लोहंदा गांव में भारी पुलिस बल
कौशांबी जिले के कोतवाली सैनी क्षेत्र के लोहंदा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन किसी भी राजनीतिक पार्टी को गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा। बच्ची से दुष्कर्म के मामले की जांच प्रतापगढ़ से आई एसआईटी कर रही है और इसकी निगरानी आईजी प्रयागराज द्वारा की जा रही है।
UP News: डिप्टी CM के सख्त निर्देश! डीन रोज लगाएं मेडिकल कॉलेज का राउंड, पूर्व सैनिक करेंगे निगरानी, बढ़ेंगी PG सीट
उत्तर प्रदेश के कानपुर के हृदय रोग संस्थान और जेके कैंसर इंस्टीट्यूट सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में अब इलाज की व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने ये आदेश जारी कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें