मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना का रेप की बढ़ती घटनाओं पर एक बड़ा बयान सामने आया है….संभागीय समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे डीजीपी से मीडिया ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर सवाल पूछा था, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि- इसके बहुत सारे कारण हैं, इसके लिए उन्होंने इंटरनेट, नैतिक मूल्यों का पतन और मोबाइल फोन को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि ‘रेप रोक पाना अकेले पुलिस के बूते की बात नहीं’ है…आपको बता दें कि, एमपी पुलिस के मुखिया सिंहस्थ को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के लिए उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में जोन के अधिकारियों की बैठक ली और अपराधों और कार्रवाइयों की समीक्षा की।