CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025: छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचलवासियों के लिए अच्छी खबर है। जगदलपुर से ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी तक सीधी यात्रा अब संभव हो सकेगी। रेलवे द्वारा गोंचा महोत्सव के मद्देनज़र एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो 5 जुलाई को जगदलपुर से रवाना होगी और 7 जुलाई को पुरी से लौटेगी। इस नई सुविधा से श्रद्धालु आसानी से भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे।
जगदलपुर से पुरी सीधा कनेक्शन
रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन 5 जुलाई को सुबह 9 बजे जगदलपुर से पुरी (CG Special Train) के लिए रवाना होगी और रात 1:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 जुलाई की रात 12:45 बजे पुरी से छूटेगी और शाम 4:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यात्रा का यह सीधा और सुविधाजनक माध्यम विशेष रूप से गोंचा पर्व के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
कोच डिटेल्स और सुविधाएं
इस स्पेशल ट्रेन (CG Special Train) में कुल 8 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 4 स्लीपर कोच, 2 जनरल सेकंड क्लास, 2 सेकंड क्लास कोच और दिव्यांगजनों के लिए विशेष कोच शामिल हैं। यात्रियों को कम सामान लेकर चलने की अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने टिकट की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की है, लेकिन इसे सीधे जगदलपुर रेलवे स्टेशन से खरीदा जा सकेगा।
किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन में भी सुविधा बढ़ी
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने किरंदुल से विशाखापट्टनम और वापसी की ओर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (Kirandul-Visakhapatnam Passenger Train) में 1 जुलाई से 1 अगस्त तक एक अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की भीड़ को संभालने और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।
क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत
रेलवे की इस पहल से बस्तर क्षेत्र के लोगों को न केवल पुरी जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल से सीधा संपर्क मिलेगा, बल्कि इससे स्थानीय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। खासकर त्योहार और धार्मिक आयोजनों के समय यह सीधी कनेक्टिविटी यात्रा को सहज और सुगम बनाएगी। आने वाले समय में अगर यह ट्रेन अच्छी प्रतिक्रिया पाती है तो इसे नियमित करने की मांग भी उठ सकती है।