Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में जिला पंचायत में पदस्थ सहायक संचालक (Assistant Director) दिग्विजय दास महंत के खिलाफ एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे दोस्ती की और फिर शादी का वादा कर लगातार तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता को अश्लील वीडियो से दी जाती थी धमकी
आरोप के मुताबिक, जब पीड़िता ने इस संबंध को खत्म करना चाहा, तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे युवती को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी और वह काफी समय तक डर के साये में रही। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से मदद मांगी।
कुछ ही घंटों में हुई गिरफ्तारी
जांजगीर थाना में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (Vijay Kumar Pandey), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप (Umesh Kumar Kashyap) और एसडीओपी कविता ठाकुर (Kavita Thakur) के नेतृत्व में टीम बनाई गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को कटघोरा (Katghora, Korba) से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने युवतियों से अपील की है कि ऐसे मामलों में डरने की बजाय तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िताओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।