Dr. Hari Singh Gour University 2025-26: सागर स्थित डॉ. हरीसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सेज को विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की हालिया बैठक में स्वीकृति मिल गई है। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न अकादमिक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
नए कोर्स और प्रमाणपत्र कार्यक्रम
कम्युनिटी कॉलेज और संबंधित विभागों द्वारा कई पीजी डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
- योग शिक्षा में एक वर्षीय डिप्लोमा
- मधुमक्खी पालन, योग और वेलनेस
- क्ले मॉडलिंग और सिरेमिक आर्ट
- बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रमाणपत्र
- पीजी डिप्लोमा इन जियोइन्फॉरमैटिक्स
- एमएससी इकोनॉमिक्स
- बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स
- क्लिनिकल एवं थेराप्यूटिक न्यूट्रिशन में सर्टिफिकेट
- फाइनेंशियल मैथमेटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स
- हिंदी विभाग द्वारा व्यावहारिक हिंदी में अल्पकालिक सर्टिफिकेट कोर्स, जो विशेष रूप से हिंदी भाषी शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए होगा
डिजिटल प्लेटफॉर्म और अंतरराष्ट्रीय सहयोग
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र नियमित कक्षाओं के साथ-साथ यूजीसी द्वारा समर्थित “SWAYAM” जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से पाठ्यक्रम भी पढ़ सकेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय की इंटरनेशनल कोलैबोरेशन सेल द्वारा विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक सहयोग के प्रयासों पर भी चर्चा की गई।
महत्वपूर्ण उपस्थिति
बैठक में मेरठ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के निदेशक प्रो. ए.पी. सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आर. एन. यादव, सागर यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रमुख, डीन, शिक्षक सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मीडिया अधिकारी का वक्तव्य
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक जायसवाल ने जानकारी दी कि आने वाले सत्र से छात्रों को पाठ्यक्रमों के चयन में और अधिक विकल्प मिलेंगे, जिससे उन्हें अपने करियर के लिए नई दिशा और अवसर प्राप्त होंगे।
RRB Recruitment 2025: रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-3 के पद पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड-I और टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जून से आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..