प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (28 जून 2025) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात की। शुभांशु 25 जून को Axiom-4 मिशन के तहत ISS पहुँचे हैं, जो 41 साल बाद अंतरिक्ष में भारत का ऐतिहासिक कदम है।
पीएम मोदी ने कहा, “आप भारत से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के सबसे करीब। आपके नाम में शुभ है और आपने भारत का परचम लहराया।” उन्होंने पूछा, “सब कुछ ठीक है? गाजर का हलवा अपने साथियों को खिलाया?” शुभांशु ने जवाब दिया, “सब ठीक है। देश के प्यार और आशीर्वाद से गर्व महसूस कर रहा हूँ। 400 किमी की यह यात्रा मेरे लिए खास है।”