Today live Update: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नज़र है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…
6:30 PM
PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR पर कांग्रेस की PC
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुई FIR को लेकर शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री PC शर्मा और संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह FIR विपक्ष की आवाज को दबाने का एक राजनीतिक हथकंडा है। जीतू पटवारी ने सिर्फ एक पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिश की थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया है।
प्रदेशवासियों,
इस वीडियो को गौर से सुनिए! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी पर की गई झूठी FIR का सच सामने आ जाएगा! pic.twitter.com/8ywCP0yhnR— MP Congress (@INCMP) June 27, 2025
3:00pm
पराग जैन रॉ (RAW) के नए मुखिया नियुक्त, पंजाब कैडर के IPS अफसर हैं जैन

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया है. 1989 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी पराग जैन 30 जून को रिटायर हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे. फिलहाल जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम खुफिया जानकारी जुटाकर बड़ी भूमिका निभाई थी.
2:00pm
1:00pm
जैन संत आचार्य विद्यानंद के शताब्दी समारोह का PM मोदी करेंगे उद्घाटन
यतो धर्मस्ततो जयः
आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण सनातन अनुयायियों के लिए गौरव का विषय है।
भारत की… pic.twitter.com/Dxk3lW1umE
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह एक साल तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक, साहित्यिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किए जाएंगे।
आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया।
11:30am
शेफाली जरीवाला ने झेली थी ये बीमारी
कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य संघर्ष और करियर से पीछे हटने की वजहें बताई थीं। शेफाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। उन्होंने कहा था, “मुझे याद है, उस वक्त पढ़ाई का बहुत दबाव था। तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। ये एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, डिप्रेशन से दौरे पड़ सकते हैं और इसका उल्टा भी हो सकता है।”
11:00am
भक्तों को रथयात्रा में दर्शन का एक और दिन मिला
#WATCH | Puri, Odisha: On #RathYatra, Gorangi, a devotee, says, "I have been living in India for 20 years. Yesterday was the first day of the Rath Yatra festival. Lakhs of people are coming. By the mercy of Lord Jagannath, I got to take his darshan. Today, I hope I will have the… pic.twitter.com/qDrUXNE9ZY
— ANI (@ANI) June 28, 2025
रथयात्रा में शामिल होने आईं भक्त गोरांगी ने कहा, “मैं भारत में पिछले 20 साल से रह रही हूं और इस साल पहली बार रथयात्रा में आने का मौका मिला। भगवान जगन्नाथ की कृपा से भक्तों को रथयात्रा में दर्शन का एक और दिन मिला है।”
10:30am
जगन्नाथ रथयात्रा में भारी भीड़, पहले दिन 750 मीटर भी नहीं बढ़े रथ
पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दूसरे दिन फिर से रथ खींचने का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार को यात्रा शुरू हुई थी, जिसमें हर साल की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा यानी करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे। भारी भीड़ के चलते तीनों रथों को आगे बढ़ाने में मुश्किलें आईं। पहले दिन रथ सिर्फ 750 मीटर ही बढ़ सके। देवी सुभद्रा के रथ के पास भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि 625 श्रद्धालु बीमार पड़ गए, कई बेहोश हो गए और कुछ को चोटें भी आईं।