हाइलाइट्स
- पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी।
- एमपी में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी।
- पन्ना, दमोह और कटनी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट।
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी ने पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं रिमझिम फुहारें लोगों को राहत दे रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। आज शनिवार को भिंड, मुरैना, दमोह, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 30 जून को पन्ना, दमोह और कटनी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है, जबकि कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी है।
कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून पूरी तरह से छाया हुआ है। प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होते ही कई जिले भींग गए हैं। कुछ जिले पानी से तरबतर हो गए है तो कुछ भारी बारिश की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। कई शहरों में झमाझम बादल बरसने की उम्मीद है।
कैसे बना तेज बारिश का सिस्टम?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एमपी में इस समय एक साथ तीन बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं।
- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण
- अरब सागर से छत्तीसगढ़ होते हुए ट्रफ लाइन
- पूर्वी मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्र
इन तीनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से तेज बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी।
ये खबर भी पढ़ें… दुकानदार ने वारंटी में नहीं बदला डिफेक्टिव होम थिएटर, अब ग्राहक को मिलेंगे 65 हजार रुपए
कब, कहां और कितनी बारिश होगी?
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 28 जून को जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें भिंड, मुरैना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर शामिल है। इन क्षेत्रों में 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में 29 जून को बरसेंगे बादल
- 29 जून को मध्य और पश्चिमी जिलों में प्रभाव रहेगा।
- रीवा, मऊगंज, सीधी, दतिया और भिंड में भारी बारिश का अलर्ट
- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में मध्यम बारिश संभावित
30 जून को कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश): पन्ना, दमोह, कटनी
- येलो अलर्ट (भारी बारिश): श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, सतना, जबलपुर, उमरिया
जनता के लिए जरूरी अलर्ट
- बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, ऐसे में खुले मैदान, पेड़ या नंगे तारों से दूर रहें। सावधानी रखें।
- जलभराव वाले इलाकों में यात्रा न करें, वाहन धीमे चलाएं।
- तेज आंधी में छतों पर रखे भारी सामान हटाएं।
- मौसम विभाग का मौसम मोबाइल अलर्ट चालू रखें।
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि अगले 72 घंटे बेहद संवेदनशील हैं। खासकर 30 जून को तीन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है, ऐसे में सभी जरूरी सतर्कता बरतें और बिना वजह घर से बाहर न निकलें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें…