Jio Cheap Recharge Plan: Reliance Jio अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है। यदि आप कम की0मत में ज्यादा बेनिफट बाले रिचार्ज प्लान ढंढ जानिए Jio के 5 ऐसे रिचार्ज प्लान जो 300 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं।
Jio ₹299 Plan
Jio यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की बैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिलटेड 5G डेटा मिलता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी कम स्पीड में इंटरनेट चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और Jio Apps का सबसक्रिप्शन मिलता है।
Feature | Details |
---|---|
Validity | 28 days |
Daily Data | 1.5GB per day |
5G Data | Unlimited 5G data |
Post Daily Limit Usage | Reduced speed internet access |
Calling | Unlimited calling |
SMS | 100 SMS per day |
Additional Benefits | Subscription to Jio App |
Jio ₹259 Plan
30 दिन की वैलिडिटी वाले Jio के इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। जो लोग हर महिने रिचार्ज करते हैं उनके लिए ये प्लान बेहतरीन है।
Plan Validity | Daily Data | SMS per Day | Calling | Best For |
---|---|---|---|---|
30 Days | 1.5GB | 100 | Unlimited Calling | Users who recharge monthly |
यह भी पढ़ें- Jio Cheap Rechargre Plan: Jio ने लॉन्च कर दिया 84 दिन के लिए सबसे स्सता प्लान, मिलेंगे ये फायदे
Jio ₹249 Plan
249 वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में हर दिन 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
Jio ₹186 Plan
मात्र 186 रुपये के इस प्लान में आपको 24 दिन की वैलेडिटी मिलती है। इसके साथ ही रोजाना 1GB डेटा के साथ 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
Jio ₹129 Plan
129 रुपये वाला यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जिन्हें केवल बेसिक यूज़ के लिए डेटा और कॉलिंग की जरूरत होती है। इसमें कुल 2GB डेटा, 28 दिनों की वैधता और कुल 300 SMS दिए जाते हैं। जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड है, जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा सीमित है।
Plan Price | Data | Validity | SMS | Calling Benefits |
---|---|---|---|---|
₹129 | Total 2GB | 28 days | Total 300 SMS | Unlimited Jio-to-Jio calls, limited other network calls |
यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plan: हर दिन 2GB डेटा, Amazon Prime और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन