सोशल मीडिया की स्टार, और लाखों दिलों की धड़कन, प्राजक्ता कोली का आज 32 जन्मदिन है। मोस्ट्लिसेन नाम से यूट्यूब पर शुरुआत करने वाली प्राजक्ता ने कॉमेडी, रिलेटेबल कंटेंट और पॉजिटिविटी से सबका दिल जीत लिया। आज वो ना सिर्फ एक सक्सेसफुल कंटेंट क्रिएटर हैं, बल्कि एक एक्ट्रेस और यूएन की यूथ चैंपियन भी बन चुकी हैं। उनकी एनर्जी और उनका डाउन टूअर्थ नेचर ने उन्हें लोगों का फेवरेट बना दिया है। वेब सीरीज़ से लेकर बड़े कैंपेन तक, प्राजक्ता ने हर जगह अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। उनकी जर्नी हर उस यंग क्रिएटर के लिए इंस्पिरेशन है, जो कुछ बड़ा करना चाहता है। हैप्पी बर्थडे प्राजक्ता कोली, आप यूं ही अपनी मुस्कान और कहानियों से ज़िंदगी को ख़ूबसूरत बनाती रहें।