मध्य प्रदेश के ग्वालियर के यात्रियों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है. रेल प्रशासन ने यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने एवं मध्य प्रदेश से दक्षिण भारत के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को सशक्त करने के लिए ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है. इसका उद्घाटन 26 जून को किया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई, और खास बात ये रही कि वे खुद भी ट्रेन में .जनरल कोच में सवार हुए.. इसी दौरान उन्होने ट्रेन में पत्रकारों के साथ अंताक्षरी खेली।